Archived

EVM को लेकर दिया हाईकोर्ट ने आदेश, राहुल, माया, अखिलेश , अरविन्द के घर छाई खुशियाँ!

EVM को लेकर दिया हाईकोर्ट ने आदेश, राहुल,  माया, अखिलेश , अरविन्द के घर छाई खुशियाँ!
x

ईवीएम से कथित तौर पर छेड़खानी की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए उत्तराखंड हाई कोर्ट ने मशीनों को सीज करने का आदेश दिया है। नैनीताल हाई कोर्ट ने दिए विकासनगर विधानसभा की EVM सील करने के निर्देश। विकासनगर से कांग्रेस उम्मीदवार रहे नवप्रभात ने याचिका की थी।


सूबे की विकासनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे नवप्रभात की याचिका पर हाई कोर्ट ने कहा कि जुडिशल मजिस्ट्रेट को फरवरी में मतदान के लिए इस्तेमाल की गई ईवीएम को सीज करने का आदेश दिया। यही नहीं उच्च न्यायालय ने भारतीय निर्वाचन आयोग. राज्य चुनाव आयोग, चीफ सेक्रटरी और चुनाव जीतने वाले बीजेपी कैंडिडेट को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।


कोर्ट ने सभी पक्षों को जवाब देने के लिए 6 सप्ताह का वक्त मांगा है। विकासनगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस से लड़े नवप्रभात दूसरे नंबर पर थे। उन्हें बीजेपी के एम.एस चौहान के मुकाबले शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

Next Story