Archived

मुस्लिमों का पवित्र रमजान का माह शुरू, 27 को होगा पहला रोजा जानिए पुरे रमजान का शहरी और अफ्तार का समय

मुस्लिमों का पवित्र रमजान का माह शुरू, 27 को होगा पहला रोजा जानिए पुरे रमजान का शहरी और अफ्तार का समय
x
पहला रोजा 27 मई को

मुस्लिमों के पवित्र महीने का शुभारम्भ अगले दो दिन बाद शुरू हो रहा है. इस पवित्र महीने में सभी मुस्लिम धर्म के अनुयायी रमजान के महीने में रमजान रखकर अल्लाह की इबादत करते है. झूठ बोलने से परहेज करते है. कोई भी गुनाह करने से तौबा करते है. रोज पांच टाइम की नमाज अदा करके अपने गुनाहों की माफ़ी के बात करते है. अल्लाह से अपनी भूल में हुई गलतियों का गुनाह की माफ़ी के लिए इबादत भी करते है.


अल्लाह ताला से अपने परिवार की सलामती की दुआ करते है. अपने समाज की हिफाजत की दुआ करते है. देश में अमन चैन के लिए दुआ करते है. सभी लोग शांति के साथ रमजान के पवित्र महीने में अल्लाह ताला की इबादत करें और अपनी सलामती की दुआ मांगें. ईमानदारी से दुआ करें और खुश रहे. रोजा अफ्तार का समय और शहरी का पुरे माह का समय इस प्रकार रहेगा.



Next Story