Archived

INDvsSL: दोहरे शतक से चूके धवन, पुजारा ने ठोकी सेंचुरी, भारत का स्कोर 399

Special Coverage News
26 July 2017 12:04 PM GMT
INDvsSL: दोहरे शतक से चूके धवन, पुजारा ने ठोकी सेंचुरी, भारत का स्कोर 399
x
श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने 90 ओवर में 3 विकेट खोकर 399 रन बना लिए हैं।
गाले: श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने 90 ओवर में 3 विकेट खोकर 399 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा (144) और अजिंक्य रहाणे (39) क्रीज पर हैं। धवन और पुजारा ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 253 रन की पार्टनरशिप की। इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग को चुना। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 7.3 ओवर में अभिनव मुकुंद (12) के रूप में उसका पहला विकेट गिरा।
वही दूसरे विकेट के लिए श्रीलंका की टीम को लंबा इंतजार करना पड़ा। दूसरा विकेट शिखर धवन (190) का रहा। जो 54.1 ओवर में नुवान प्रदीप की बॉल पर डिकवेला को कैच दे बैठे। इस वक्त टीम का स्कोर 280 रन था। टीम के स्कोर में 6 रन और जुड़े थे कि तीसरा विकेट भी गिर गया। चायकाल के बाद 56.4 ओवर में विराट कोहली (3) को नुवान प्रदीप की बॉल पर डिकवेला ने कैच कर लिया।
इस मैच में शिखर धवन ने काफी तेज बैटिंग करते हुए टेस्ट करियर की पांचवीं सेन्चुरी लगाई और टेस्ट करियर का बेस्ट स्कोर भी बनाया। धवन ने 168 बॉल पर 190 रन की इनिंग खेली। जिसमें उन्होंने 31 चौके भी लगाए। धवन ने अपने 100 रन केवल 110 बॉल पर पूरे किए थे। श्रीलंका के खिलाफ ये उनकी दूसरी सेन्चुरी रही। इस मैच से पहले तक उनका बेस्ट स्कोर 187 रन था। आउट होने से पहले उन्होंने दूसरे विकेट के लिए चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर 253 रन की पार्टनरशिप की।
चेतेश्वर पुजारा ने भी मैच में शानदार बैटिंग करते हुए टेस्ट करियर की 12वीं सेन्चुरी लगाई। श्रीलंका के खिलाफ ये उनके करियर की दूसरी सेन्चुरी रही। उन्होंने अपने 100 रन 173 बॉल पर पूरे किए। इससे पहले उन्होंने 50 रन 80 बॉल पर पूरे किए थे। भारत ने अब तक श्रीलंका में 21 टेस्ट खेले हैं जिसमें उसे 6 में जीत मिली है। अगर भारतीय टीम इस सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने में सफल होती है तो वो श्रीलंका की धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली विदेशी टीम बन जाएगी।
Next Story