Archived

IPL 10 : कोलकाता नाइटराइडर्स का ये सलामी बल्लेबाज हुआ चोटिल, मैच खेलने पर संशय

Arun Mishra
10 April 2017 9:25 AM GMT
IPL 10 : कोलकाता नाइटराइडर्स का ये सलामी बल्लेबाज हुआ चोटिल, मैच खेलने पर संशय
x
कोलकाता नाइटराइडर्स के सलामी बल्लेबाज़ क्रिस लिन चोटिल हो गए हैं, जहां अब उनके आईपीएल में बाकी बचे मैच खेलने को लेकर संशय उत्पन्न होने लगा है। आपको बता दें कि दाएं हाथ के बल्लेबाज़ रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक मैच के दौरान चोटिल हो गए थे।

घटना उस वक़्त की है जब क्रिस लिन मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज़ जॉस बटलर का कैच लेने का प्रयास कर रहे थे और इस दौरान उनके दाएं कंधे में चोट लग गई थी। जिसके तुरंत बाद उनको मैदान छोड़ना पड़ा था। अब उनके आगे खेलने को लेकर भी गंभीर सवाल प्रकट होने लगे हैं।

दरअसल मुंबई इंडियंस की पारी के चौथे ओवर में सलामी बल्लेबाज़ जॉस बटलर ने क्रिस वोक्स की गेंद को मिड ऑफ़ पर खेला, जहां उस दिशा में तैनात क्रिस लिन ने जॉस बटलर का कैच पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह नाकामयाब रहे। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 1 गेंद शेष रहते 4 विकेटों से हराया था।

पता हो कि क्रिस लिन ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का परिचय देते हुए मौजूदा आईपीएल में शानदार रन बरसाए हैं। जिसकी बदौलत वह वर्तमान में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की कतार में सबसे ऊपर बने हुए हैं। उन्होंने अब तक 2 मैचों में 125 रन बनाए हैं, जहां उनका उच्चतम स्कोर 93* नाबाद रहा है।

इससे पहले भी कई दिग्गज खिलाड़ियों को मौजूदा आईपीएल में चोटिल होते देखा जा चुका है। जिसके बाद कई खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं और कुछ चोट के कारण आईपीएल के शुरूआती मैचों में नहीं खेल पा रहे हैं।

उन खिलाड़ियों में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल, दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स, ऑलराउंडर जीन पॉल डुमिनी, विकेट-कीपर डी कॉक आदि जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। इन सभी के अलावा भी कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस दर्दनाक स्थिति से गुज़र रहे हैं।

इसके अलावा अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि सलामी बल्लेबाज़ क्रिस लिन बाकी मैच खेलेंगे या नहीं।
Next Story