Archived

पहला वर्ल्ड कप जीत आज ही के दिन भारत ने रचा था इतिहास

Arun Mishra
25 Jun 2017 11:10 AM GMT
पहला वर्ल्ड कप जीत आज ही के दिन भारत ने रचा था इतिहास
x
टीम इंडिया ने आज ही के दिन 34 साल पहले पहली बार विश्व कप पर कब्जा किया था। 25 जून 1983 को टीम इंडिया ने सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की थी
नई दिल्ली : टीम इंडिया ने आज ही के दिन 34 साल पहले पहली बार विश्व कप पर कब्जा किया था। 25 जून 1983 को टीम इंडिया ने सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। एतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज पर 43 रन से जीत दर्ज की थी।

पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड तथा वेस्टइंडीज जैसी दिग्गज टीमों को धूल चटाई और वर्ल्ड कप को अपने हाथों में लिया। टीम इंडिया ने 1983 विश्वकप में अपने पहले ही लीग मैच में गत 2 बार के चैम्पियन वेस्टइंडीज को 34 रनों से हराकर शानदार शुरुआत की थी।

टीम इंडिया ने इसके बाद जिम्बाब्वे को 5 विकेट से धूल चटाई, लेकिन इन दो जीतों के बाद भारत ऑस्ट्रेलिया से 162 रनों के बड़े अंतर से हार गया। फिर अपने चौथे मैच में भारत को वेस्टइंडीज से 66 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी। जिम्बाब्वे के खिलाफ कप्तान कपिल देव ने 6 छक्कों और 16 चौकों की मदद से नाबाद 175 रनों की पारी खेली और भारत ने यह मैच 31 रनों से जीता।


टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज पर 43 रन से जीत दर्ज की थी


टूर्नामेंट की शुरूआत में भारतीय टीम को फिसड्डी माना जा रहा था। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने उम्मीदों के विपरीत चौंकाने वाला प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड तथा वेस्टइंडीज जैसी दिग्गज टीमों को धूल चटाते हुए विश्व चैंपियन बनकर दिखाया था।


पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने एक टीवी प्रोग्राम में बताया था कि वर्ल्डकप जीतने वाली रात पूरी टीम भूखी सोई थी। दरअसल मैच खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ी सेलीब्रेशन मनाने में लगे थे। काफी रात हो जाने के कारण सभी होटेल बंद थे कहीं कुछ खाने को नहीं था। किचन में कुछ नहीं था। जिसके बाद पूरी टीम रातभर भूखा कोई थी।

Next Story