Archived

IPL 10 : KKR के खिलाफ़ रैना ने खेली 84 रनों की जीताऊ पारी, बनाया नया रिकॉर्ड

Kamlesh Kapar
22 April 2017 6:12 AM GMT
IPL 10 : KKR के खिलाफ़ रैना ने खेली 84 रनों की जीताऊ पारी, बनाया नया रिकॉर्ड
x
कोलकाता : लगातार दो हार के बाद अंतिम स्थान पर जूझ रही गुजरात लायंस की टीम ने कल खेले गए मुकबाले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हरा दिया। कोलकाता के ईडन गार्डेंस में कप्तान सुरेश रैना और बल्लेबाज़ों की मदद से केकेआर के घर में 187 रनों के बड़े लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। वही इस जीत के साथ ही सुरेश रैना ने IPL का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। बता दे कि रैना एक बार फिर से आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। KKR के खिलाफ कल खेले गए 84 रनों की मैच जीताऊ पारी के साथ ही आईपीएल में रैना के 4341 रन पूरे हो गए। रैना ने यह मुकाम 153 मैचों में हासिल किया है।

बता दे की इससे पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम था। रैना ने मामुली अंतर से विराट के 4264 के इस आंकड़े को पार किया है। विराट कोहली ने 142 मैचों में आईपीएल में चार हजार से अधिक रन पूरे किए हैं। वही केकेआर पर इस जीत के साथ ही गुजरात लायंस की टीम पॉइंटस टेबल में सातवें स्थान पर आ गई है। सीजन-10 में गुजरात की टीम को अबतक खेल 6 मैचों में से दो में जीत जबकि चार मैचों में हार मिली है।
Next Story