Archived

बीजेपी से 'कमल' की हो सकती है बिदाई?

Special Coverage News
8 July 2016 12:30 PM GMT
बीजेपी से कमल की हो सकती है बिदाई?
x
मुंबई: बीजेपी के चुनाव-चिन्ह को लेकर मुंबई हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। याचिका कर्ता हेमंत पाटिल ने कोर्ट में बतया की 'कमल' भारत का राष्ट्रीय पुष्प है जिसका उपयोग किसी भी राजनीतिक पार्टी अपने चुनाव चिन्ह के तौर पर उपयोग नहीं कर सकते है।

आरोप है कि बीजेपी अपने चुनावी फायदे के लिए इसका उपयोग कर रही है। जो कि Emblems and Names (Prevention of improper use) Act 1950 का उल्लंघन है।

पाटिल ने कहा कि 'कमल एक पवित्र फूल है जिसे हिन्दू धर्म में महत्‍वपूर्ण स्‍थान प्राप्‍त है। यह भारतीय संस्‍कृति के लिए शुभ चिन्‍ह है। कमल धन, समृद्धि और उर्वरता का प्रतीक है।
याचिका पर अगले सप्‍ताह सुनवाई हो सकती है।

हेमंत ने कहा कि उसने चुनाव आयोग से भी इस की शिकायत की थी, लेकिन उस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया, इसलिए मुझे हाई कोर्ट जाना पड़ा।
Next Story