Archived

छत्तीसगढ़ में ऑक्सीजन की कमी से 3 बच्चों की मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश

Arun Mishra
21 Aug 2017 7:01 AM GMT
छत्तीसगढ़ में ऑक्सीजन की कमी से 3 बच्चों की मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश
x
सांकेतिक तस्वीर
गोरखपुर में ऑक्सिजन की कमी से 60 बच्चों की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी ऐसी घटना हो गई...

रायपुर : गोरखपुर में ऑक्सिजन की कमी से 60 बच्चों की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी ऐसी घटना हो गई। सरकारी अस्पताल डॉक्टर भीमराव आंबेडकर में ऑक्सिजन नहीं मिलने से 3 बच्चों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने इस मामले में गहरा दुख जताते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के अंबेडकर हॉस्पिटल में रविवार रात को करीब आधे घंटे तक ऑक्सीजन की सप्लाई बंद रही थी। इसी वजह से मासूमों की मौत हो गई थी।


प्राथमिक जानकारी के अनुसार ऑक्सीजन सप्लाई करने वाला सिलेंडर ऑपरेटर रात को शराब पीकर सो गया था। इसी की वजह से ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होना बताया जा रहा है। रवि चंद्रा नाम के इस ऑपरेटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में स्वास्थ्य संचालक आर प्रसन्ना का बयान आया है कि बच्चों की मौत ऑक्सिजन की कमी से नहीं हुई है।

Next Story