Archived

ये हैं छत्तीसगढ़ में हुए अब तक के बड़े 10 नक्सली हमले!

ये हैं छत्तीसगढ़ में हुए अब तक के बड़े 10 नक्सली हमले!
x
🔺1- झीरम में 11 मार्च 2014 को नक्सलियों ने 15 जवानों की हत्या कर दी।
🔺2- 25 मई 2013 को परिवर्तन यात्रा करके लौट रहे कांग्रेस के काफिले पर झीरम में नक्सलियों ने हमला कर दिया। इसमें आदिवासी नेता महेंद्र कर्मा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल समेत 30 से अधिक लोग मारे गए।
🔺3- 12 मई 2012 को सुकमा में दूरदर्शन केंद्र पर हमला, चार जवान शहीद।
🔺4- जून 2011 को दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर एंटी लैंड माइन वाहन विकल को उड़ा दिया था। इसमें 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए।
🔺5- 16 अप्रैल 2010 में ताड़मेटला सीआरपीएफ के जवान ताड़मेटला में सर्चिं्रग के लिए निकले थे, जहां नक्सलियों ने बारुदी सुरंग लगा कर 76 जवानों को मार डाला था।
🔺6- 17 मई 2010 में जवान दंतेवाड़ा से सुकमा जा रहे थे। नक्सलियों की बारूदी सुरंग की चपेट में आने से 12 पुलिस अधिकारियों सहित 36 लोग मारे गए।
🔺7- 29 जून 2010 में नारायणपुर जिले के धोड़ाई में सीआरपीएफ के जवानों पर नक्सलियों ने हमला किया। इस हमले में पुलिस के 27 जवान मारे गए।
🔺8- 12 जुलाई 2009 राजनांदगांव के मानपुर में नक्सलियों ने 29 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी।
🔺9- नक्सलियों ने 15 मार्च 2007 को बीजापुर के रानीबोदली में पुलिस कैंप पर हमला। नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग की और कैंप में आग लगा दी। इस घटना में पुलिस के 55 जवान शहीद हो गए।
🔺10- 9 जुलाई 2007 में एराबज़ेर के उरपलमेटा में सीआरपीएफ और ज़िला पुलिस का बल नक्सलियों की तलाश कर के वापस बेस कैंप लौट रहा था. इस दल पर नक्सलियों ने हमला बोला जिसमें 23 पुलिसकर्मी मारे गए।
शिव कुमार मिश्र

शिव कुमार मिश्र

    Next Story