Archived

उपचुनाव में मिली जीत से कांग्रेस में आत्मविश्वास, कर्नाटक में कर सकती है वक्त से पहले चुनाव का ऐलान

Kamlesh Kapar
18 April 2017 9:53 AM GMT
उपचुनाव में मिली जीत से कांग्रेस में आत्मविश्वास, कर्नाटक में कर सकती है वक्त से पहले चुनाव का ऐलान
x
कर्नाटक : सत्ताधारी कांग्रेस मई 2018 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही मैदान में उतर सकती है। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष दिलनेश गुंडू राव ने कहा, 'हम अपना कार्यकाल पूरा करेंगे और उसके बाद चुनाव में जाएंगे।' वहीं, पार्टी के ही कुछ नेताओं और विपक्ष का भी मानना है कि ऐसी संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता।

बता दें कि कर्नाटक में अप्रैल 2004 में भी जल्दी चुनाव हुए थे। उस वक्त विधानसभा और आम चुनाव साथ ही हुए थे। सूबे के मुख्यमंत्री एस एम कृष्णा थे। कांग्रेसी नेताओं का एक धड़ा सीएम सिद्धारमैया को जल्दी चुनाव में जाने के लिए मनाने की मुहिम चला रहा है। इस धड़े का मानना है कि जल्दी चुनाव होने से उन्हें सत्ता विरोधी लहर से बचने में मदद मिलेगी। इन नेताओं का मानना है कि ऐसा करने से पार्टी बीजेपी और जेडीएस की तैयारी पूरी न होने का फायदा उठा सकेगी। बता दें कि सिद्धारमैया ने हाल ही में पार्टी के रुख से अलग जाते हुए ईवीएम में गड़बड़ी के आरोपों को खारिज किया था। हालांकि, कांग्रेस ने औपचारिक तौर पर इन अटकलों को खारिज किया है।
Next Story