Archived

यूपी में बहुत कुछ 'बंद' होने वाला है, पीएम के सपनों का प्रदेश बनाऊंगा : योगी आदित्यनाथ

Arun Mishra
21 March 2017 12:10 PM GMT
यूपी में बहुत कुछ बंद होने वाला है, पीएम के सपनों का प्रदेश बनाऊंगा : योगी आदित्यनाथ
x
नई दिल्ली : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद आज योगी आदित्यनाथ लोकसभा पहुंचे। योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा पहुंचकर अपना संबोधन भी किया। इस दौरान उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी की जमकर तारीफ़ की। आदित्यनाथ योगी ने कहा. 'मैं पार्टी के नेता और देश के प्रधानमंत्री मोदी जी का, संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार जी का आभारी हूं जिन्होंने मुझे बोलने का मौका दिया। जिन परिस्थितियों में मोदी जी सरकार आयी, उस वक्त अर्थव्यस्था गिर रही थी और देश में अविश्वास का माहौल था। पिछले तीन साल में मोदी सरकार अपने काम से सफल हुई है।

योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में नोटबंदी का भी जिक्र किया। योगी ने कहा कि नोटबंदी के बाद पूरी दुनिया इस बात को जानने के लिए उत्सुक थी कि इसका क्या असर हो सकता है। उन्होंने कहा, 'नोटबंदी के बावजूद देश की विकास दर 7.9 के पार जा रही है। यह दुनिया भर के लिए कौतूल का विषय है। मैं इसलिए वित्त मंत्री का अभिनंदन करता हूं। उन्होंने लोककल्याणकारी योजनाएं लाईं।'

योगी ने कहा कि 2014 से पहले तमाम प्रकार की भ्रांतियां और भ्रम पैदा किए जाते थे। पीएम मोदी ने तब भी दृढ़ता से कहा था कि हमारी सरकार देश के आम नागरिक के लिए काम करेगी। किसी पंथ और जाति के आधार पर भेद नहीं किया जाएगा। योगी ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने काम-काज से इस बात को साबित भी कर दिया। योगी ने इस दौरान रोजगार और महिलाओं के लिए लाई गईं स्टार्टअप और उज्ज्वला जैसी योजनाओं का जिक्र भी किया।



योगी ने कहा, 'इस देश में ढाई साल के भीतर जितनी तत्परता से लोककल्याणकारी योजनाएं आईं वह दुनिया में एक आदर्श के रूप में देखा जा रहा है।' योगी बोले, 'पूर्वी भारत उपेक्षित था। मैं स्वयं पूर्वी उत्तर प्रदेश से आता हूं। हम अपनी बात रखते थे। कोई सुनता नहीं था। 26 सालों से गोरखपुर का खाद कारखाना बंद था। पीएम को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इस खोला। अब काम शुरू हो गया है। 2019 से पहले खाद उत्पादन का काम शुरू भी हो जाएगा।' उन्होंने पूर्वी यूपी में महामारी बन चुकी इन्सेफेलाइटिस का भी जिक्र किया। योगी ने कहा, 'मैं लगातार सदन में चिल्लाता था। पूर्वी इन्सेफेलाइटिस से मरने वाले 90 फीसदी बच्चे दलित और अल्पसंख्यक समुदाय के थे, लेकिन उनका कोई सुनने वाला नहीं था।'

योगी ने यूपी की पूर्ववर्ति सरकारों पर भी हमला बोला। योगी ने कहा, ' मेरी पार्टी ने मुझे यूपी की सेवा का दायित्व सौंपा है। मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि ढाई साल में केंद्र की मौदी सरकार ने ढाई लाख करोड़ रुपये यूपी को दिए, लेकिन महज 78 हजार करोड़ रुपये खर्च हो पाए। पिछली सरकारों के पास उनके पास प्लान नहीं था। यूपी में मिला जनादेश उन लोगों पर एक तमाचा है। हम सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर शासन करेंगे। हर जाति हर वर्ग के विकास के लिए काम करेंगे।'

योगी आदित्यनाथ ने राहुल-अखिलेश की उम्र का जिक्र करते हुए भी तंज कसा। योगी ने कहा कि मैं राहुल गांधी से एक साल छोटा हूं और अखिलेश से एक साल बड़ा, आप लोगों के प्यार की वजह से दोनों के बीच में आ गया। हालांकि योगी के इस तंज पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस नेता खड़गे ने कहा कि योगी अब एक पद पर हैं और उसकी गरिमा का ख्याल रखें।
Next Story