Archived

राम मंदिर विवाद : SC की टिप्पणी पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का बयान

Vikas Kumar
22 March 2017 5:40 AM GMT
राम मंदिर विवाद : SC की टिप्पणी पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का बयान
x
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अयोध्या राम मंदिर विवाद मुद्दे पर अहम टिप्पणी की। राम मंदिर विवाद मामले में सुब्रमण्यन स्वामी की जल्द सुनवाई करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई करते हुए सभी पक्षों को सलाह दी है। सुप्रीम कोर्ट ने रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद विवाद के सुलह के लिए सभी पार्टियों को फिर से प्रयास करने को कहा।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मौलाना खालिद रशीद ने राम मंदिर मामले में कहा वो सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कोर्ट से बाहर सेटलमेंट के लिए तैयार है। जबकि मंगलवार को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने राम मंदिर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद कहा था- 'बातचीत के जरिए हल निकालने का समय बीत चुका है।'

दरअशल में, सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई करते हुए कहा कि दोनों पक्ष आपस में बैठकर मुद्दे को सुलझाएं। दोनों पक्ष मामला आपस में सुलझा लें तो बेहतर होगा। ये धर्म और आस्था से जुड़ा हुआ मामला है। जरुरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट मध्यस्ता करने को तैयार है। सुप्रीम कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 31 मार्च को होगी।
Next Story