Archived

मनी लॉन्ड्रिंग केसः मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश

Kamlesh Kapar
20 April 2017 8:43 AM GMT
मनी लॉन्ड्रिंग केसः मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश
x
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह धन शोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। बता दे कि ED ने सिंह को धन शोधन के एक मामले में 18 अप्रैल को सम्मन जारी करते हुए 20 अप्रैल को एजेंसी के सामने पेश होने का आदेश दिया था। इससे पहले ईडी ने उन्हें 13 अप्रैल को पेश होने का निर्देश दिया था, लेकिन वह एजेंसी के समक्ष हाजिर नहीं हुए थे।

प्रवर्तन निदेशालय की यह कार्रवाई मुख्यमंत्री, उनकी पत्नी और अन्य के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोत से अधिक करीब 10 करोड़ रुपए की संपत्ति इकट्ठा करने के आरोप में CBI की ओर से आरोप पत्र दाखिल किए जाने के बाद हुई है। ED ने पहले भी मुख्यमंत्री को समन किया था लेकिन उस वक्त वह आधिकारिक व्यस्तता का हवाला दे कर हाजिर नहीं हुए थे। ईडी ने अप्रैल के पहले सप्ताह में वीरभद्र सिंह का दिल्ली स्थित फार्महाउस कुर्क कर लिया था, जिसकी कीमत 27.29 करोड़ रुपए है।
Next Story