Archived

भाजपा के चुनाव कुप्रबंधन के कारण अहमद पटेल के जीतने की संभावना बढ़ी!

Special Coverage News
8 Aug 2017 6:31 PM GMT
भाजपा के चुनाव कुप्रबंधन के कारण अहमद पटेल के जीतने की संभावना बढ़ी!
x
Counting of votes underway in Gujarat Rajya Sabha Polls

संदीप देव

भाजपा के चुनाव कुप्रबंधन के कारण अहमद पटेल के जीतने की संभावना बढ़ी, कांग्रेस के दो विधायकों का वोट चुनाव आयोग ने रद्द किया। अब 174/4+1= 44.5 वोट चाहिए अहमद पटेल को, जिसकी संभावना बनी हुयी है।


अब यदि पेन बदलने, कोई वोट रद्द आदि की घटना नहीं हुयी तो सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल बाजी मार सकते हैं। जो भी हो, लेकिन राज्यसभा के इस चुनाव के कारण देश की जनता अभी तक जगी हुयी है। यह राजनीति की जीत है!


जब चुनाव आयोग ने कांग्रेस की मांग मानते हुए दोनों कांग्रेसी विधायकों के वोट रद्द कर दिए गए. मतगणना में रद्द किए गए वोटों की गिनती नहीं होगी, राघव पटेल , भोला भाई गोविल के वोट रद्द कर दिए गए है. इस खबर के बाद भाजपा खेमे में मायूसी छा गयी है. अभी कुछ देर में परिणाम आने की उम्मीद है.


चुनाव आयोग ने विडियो रिकॉर्डिंग देखकर क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों के वोट रद्द करने का फैसला किया. ये खबर फिलहाल अहमद पटेल के लिए एक शुभ संकेत है. कांग्रेस नेताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई. सरकार की और से कई मंत्री भी चुनाव आयोग पहुंचे. लेकिन चुनाव आयोग ने अपना निर्णय सुनाया.


Next Story