Archived

GST को लेकर दिग्विजय सिंह ने PM मोदी पर बोला हमला, कहा- 'विजन की कमी'

Special Coverage News
1 July 2017 5:27 AM GMT
GST को लेकर दिग्विजय सिंह ने PM मोदी पर बोला हमला, कहा- विजन की कमी
x
GST मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर PM मोदी पर ट्वीट कर हमला बोला है।
नई दिल्ली: GST मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर PM मोदी पर ट्वीट कर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि यह बड़ा ही दिलचस्प है कि जिस जीएसटी का मोदी सपोर्ट कर रहे हैं, उसका वे पुरजोर विरोध करते रहे हैं। यह दर्शाता है कि उनमें दूरदृष्टि की कमी है।
इतना ही नहीं दूसरा ट्वीट कर उन्होंने कहा कि सबसे जटिल कर प्रणाली को मोदी गुड और सिंपल बता रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि भगवान भला करे भारत का।
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने जीएसटी के मेगा लांच इवेंट का बहिष्कार किया था। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी जीएसटी को बिना पूरी तैयारी के लागू करने पर मोदी सरकार की आलोचना की थी। राहुल ने कहा था कि नोटबंद की तरह जीएसटी को भी बिना किसी तैयारी के लागू किया गया है।
Next Story