Archived

केजरीवाल सरकार की इफ्तार पार्टी में शामिल नहीं हुए 'कुमार विश्वास', बोले- निमंत्रण नहीं मिला

Arun Mishra
24 Jun 2017 4:06 AM GMT
केजरीवाल सरकार की इफ्तार पार्टी में शामिल नहीं हुए कुमार विश्वास, बोले- निमंत्रण नहीं मिला
x
कुमार विश्वास ने कहा, दो साल तक मुझे बुलाया गया तो मैं वहां जाता रहा लेकिन इस बार बुलावा नहीं आया तो मैं नहीं पहुंचा।
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व मशहूर कवि कुमार विश्वास शुक्रवार को दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित इफ्तार में शामिल नहीं हुए। विश्वास ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें दिल्ली सरकार और उर्दू अकादमी द्वारा आयोजित इफ्तार के लिए निमंत्रित नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि दो साल तक मुझे बुलाया गया तो मैं वहां जाता रहा लेकिन इस बार बुलावा नहीं आया तो मैं नहीं पहुंचा।

वहीं, उर्दू अकादमी के उपाध्यक्ष माजिद देवबंदी ने कहा है कि विश्वास को स्पीड पोस्ट के जरिए निमंत्रण भेजा गया था। बहरहाल अब केजरीवाल और विश्वास जो भी सफाई दे लेकिन एक बात तो साफ है कि आप में सबकुछ ठीक नहीं है।

विश्वास इससे पहले 2015 और 2016 में दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित इफ्तार में शरीक हुए थे। देवबंदी ने कहा कि उन्होंने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, बीजेपी के नेता मनोज तिवारी, दिल्ली के पूर्व उप-राज्यपाल नजीब जंग और मौजूदा राज्यपाल अनिल बैजल, बीजेपी विधायकों और उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी को भी इफ्तार में निमंत्रित किया गया था।

देवबंदी ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर उप-राष्ट्रपति अंसारी इफ्तार में शरीक नहीं हो सके और उन्हें नहीं पता कि इफ्तार के लिए निमंत्रित अन्य लोग क्यों नहीं आए। आप नेता संजय सिंह और आशुतोष भी इस इफ्तार में शामिल नहीं हुए। आप के सूत्रों के मुताबिक, व्यक्तिगत कामकाज में व्यस्त होने के चलते संजय और आशुतोष इफ्तार में शामिल नहीं हुए।
Next Story