Archived

MCD Exit Poll : दिल्ली में फिर खिलेगा कमल, 'आप' कांग्रेस से पिछड़ी

Arun Mishra
24 April 2017 5:04 AM GMT
MCD Exit Poll : दिल्ली में फिर खिलेगा कमल, आप कांग्रेस से पिछड़ी
x
नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के एग्जिट पोल में कमल फिर खिलता हुआ दिखाई दे रहा है। दिल्ली के तीनों नगर निगमों पर एक बार फिर बीजेपी का कब्जा हो सकता है। एग्जिट पोल में सबसे चौकानें वाली बात ये है कि सताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर है। वहीं, कांग्रेस के लिए अच्छी बात ये है कि वो नंबर दो कि लड़ाई में है। रविवार को तीनों नगर निगमों की 270 सीटों पर वोट डाले गए। कुल 272 में से 270 सीटों के लिए वोट डाले गए हैं। 26 अप्रैल को नतीजे सामने आएंगे।

इंडिया टुडे और एक्सिस माइ इंडिया एग्जिट पोल
इंडिया टुडे और एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी तीनों MCD में वापसी करती दिख रही है। जबकि केजरीवाल की AAP पार्टी 3 नंबर पर खिसक रही है। कांग्रेस के लिए अच्छी खबर ये है कि वो सत्ता में भले न आए लेकिन दूसरे नंबर पर जगह बनाती दिख रही है।

नॉर्थ MCD (103/104 सीट): बीजेपी (78-84), कांग्रेस को (8-12), AAP(8-12) अन्य (1-3) सीटें
साउथ MCD (104/104 सीट): बीजेपी (79-85), कांग्रेस को (7-11), AAP (9-13) अन्य (1-3) सीटें
ईस्ट MCD ( 63/64 सीट): बीजेपी (45-51), कांग्रेस को (4-8), AAP (6-10) अन्य (0-2) सीटें

एबीपी न्यूज-सी वोटर एक्जिट पोल
एबीपी न्यूज-सी वोटर के एक्जिट पोल में आप व कांग्रेस को 18-18 फीसद वोट मिलने का अनुमान है, वहीं भाजपा को नगर निगम चुनाव में 52 फीसद मतों के साथ 218 सीटें मिलने की संभावना है। 2012 में हुए पिछले नगर निगम चुनाव में भाजपा को 138 सीटें ही मिली थीं।
Next Story