Archived

पटियाला हाउस कोर्ट में नेशनल हेराल्ड केस की सुनवाई आज

Kamlesh Kapar
22 April 2017 9:20 AM GMT
पटियाला हाउस कोर्ट में नेशनल हेराल्ड केस की सुनवाई आज
x
File Photo
नई दिल्ली : दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में आज नेशनल हेराल्ड केस की सुनवाई होगी। इस केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर धोखा देने की साजिश रचने का आरोप लगा है। बता दे कि भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने वर्ष 2012 में सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए याचिका दाखिल की थी। इस केस की पिछली सुनवाई में इस मामले को 22 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया था।

इससे पहले नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुए थे और कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई थी। सुब्रमण्यम स्वामी ने तब इसका विरोध करते हुए कहा था कि दोनों को जमानत मिली तो वे देश छोड़ कर भाग सकते हैं। बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आरोप लगाया है कि गांधी परिवार हेराल्ड की प्रॉपर्टीज का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहा है।
Next Story