Archived

ओवैसी ने लोकसभा में उठाया बूचड़खानों का मुद्दा, कार्रवाई पर उठाया सवाल

Kamlesh Kapar
27 March 2017 10:35 AM GMT
ओवैसी ने लोकसभा में उठाया बूचड़खानों का मुद्दा, कार्रवाई पर उठाया सवाल
x
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में बूचड़खानों पर हो रही कार्रवाई का मुद्दा लोकसभा में भी गूंजा। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (MIM) सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी में बंद हो रही मीट की दुकानों का मुद्दा उठाते हुए सरकार से सवाल किया। ओवैसी ने पूछा कि क्या सरकार सच में भैंस के मीट के एक्सपोर्ट को प्रमोट करना चाहती या फिर इस पर बैन लगाना चाहती? क्योंकि यूपी में जो वर्तमान माहौल हैं, उसमें कई भैंस के मीट की एक्सपोर्ट यूनिटों को बंद किया जा रहा है। इसका जवाब देते हुए बीजेपी के केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कार्रवाई सिर्फ अवैध बूचड़खानों पर हो रही है।

बता दे कि इससे पहले यूपी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा था कि कार्रवाई सिर्फ अवैध बूचड़खानों पर हो रही है, जिनके पास लाइसेंस है उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। चिकन और अंडे की दुकानों पर कार्रवाई नहीं है। वहीं, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि अवैध दुकानों के खिलाफ जरूर कार्रवाई हो, लेकिन जिनके पास लाइसेंस है। उन्हें बेवजह परेशान नहीं किया जाए। बूचड़खानों पर कार्रवाई के विरोध में आज लखनऊ, इलाहाबाद, मेरठ, गाजियाबाद में मीट कारोबारियों ने दुकानें बंद कर रखी हैं। सरकार की सख्ती के बाद प्रदेश में अचानक मीट की कमी हो गई है।
Next Story