Archived

यूपी के सांसदों से मिले पीएम मोदी, सांसदों को दिए कई अहम निर्देश

Vikas Kumar
23 March 2017 7:01 AM GMT
यूपी के सांसदों से मिले पीएम मोदी, सांसदों को दिए कई अहम निर्देश
x
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यूपी के बीजेपी सांसदों से मुलाकात की। उनकी ये मुलाकात उनके आधिकारिक निवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर रखी गई थी। इस मुलाकात में लोक सभा और राज्य सभा के सभी सांसदों को बुलाया गया था। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में पार्टी को मिली ऐतिहासिक जीत की खुशी में यह बैठक बुलाई गई थी।

इस मीटिंग में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी और कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों को हिदायत दी है कि वे पुलिस को आजाद होकर काम करने दें और उसपर बेवजह दबाव न बनाएं। पीएम मोदी ने उनसे कहा कि वे अफसरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग से भी दूरी बनाए रखें।

इससे पहले हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने सदन की कार्यवाही से गायब रहने को लेकर बीजेपी सांसदों को जमकर फटकार लगाई थी। पीएम मोदी ने कहा था कि संसद में मौजूद रहना सदस्यों का बुनियादी कर्तव्य है। वह कभी भी किसी सांसद को बुला सकते हैं।
Next Story