Archived

गुजरात राज्यसभा चुनाव के नतीजे के खिलाफ बलवंत सिंह पहुंचे हाईकोर्ट

Vikas Kumar
18 Aug 2017 10:40 AM GMT
गुजरात राज्यसभा चुनाव के नतीजे के खिलाफ बलवंत सिंह पहुंचे हाईकोर्ट
x

गुजरात राज्यसभा चुनाव के नतीजे खींचतान के बाद भले ही घोषित हो गए है लेकिन ये लड़ाई अभी रुकने वाली नहीं है। क्‍योंकि अब ये मामला कोर्ट में चला गया है। बता दें चुनाव आयोग ने दो विधायकों के वोट को खारिज कर दिया था।

दरअशल गुजरात के राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल से हारने के बाद बीजेपी उम्‍मीदवार बलवंत सिंह राजपूत ने चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। उन्‍होंने गुजरात हाईकोर्ट में आयोग के फैसले को चुनौती दी है।

चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद बलवंत सिंह लगातार अपने वकीलों से चर्चा कर रहे थे। ताकि जल्दी से जल्दी कोर्ट में अपील दायर की जा सके। दरअसल उनकी नाराजगी इस बात को लेकर है कि दो विधायकों के वोट निरस्त हो गए। जिससे कांग्रेस के उम्मीदवार अहमद पटेल की राह थोड़ी आसान हो गई।

आपको बता दें कि 8 अगस्त को गुजरात राज्यसभा चुनाव के लिए वोट डाले गए थे। जिसके बाद कांग्रेस ने रिटर्निंग ऑफिसर से अपनी पार्टी के दो बागी विधायकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। उसने आरोप लगाया कि दोनों विधायकों ने वोटिंग के दौरान अपने बैलेट अमित शाह को दिखाए, जो नियम के खिलाफ है। हालांकि, बीजेपी इसे नकारती रही।

शिकायत दर्ज होने के बाद यह मामला दिल्ली चुनाव आयोग पहुंचा था। बीजेपी और कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग के सामने अपनी-अपनी दलीलें रखी गई थी। इसके बाद चुनाव आयोग में घंटों तक माथापच्ची चली थी। आखिरकार रात करीब 12 बजे आयोग ने कांग्रेस के दोनों बागी विधायकों के वोट रद्द करने का आदेश दिया।

वहीं नतीजों के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने भी विधायकों का वोट रद्द करने पर चुनाव आयोग के फैसले से असहमति जताई थी। उन्होंने कानूनी लड़ाई की भी बात कही थी। इसके अलावा अमित शाह ने भी पार्टी बैठक में इस बात को दोहराया था।

Next Story