Archived

गुजरात के स्कूलों में बांटे गए अखिलेश की फोटो वाले बैग!

Arun Mishra
13 Jun 2017 12:56 PM GMT
गुजरात के स्कूलों में बांटे गए अखिलेश की फोटो वाले बैग!
x
बैग पर सपा सरकार का स्लोगन 'खूब पढ़ो, खूब बढ़ो' भी लिख मिला...
अहमदाबाद : गुजरात के प्राइमरी स्कूलों में सरकार की ओर से 12 हजार बच्चों को अखिलेश यादव की फोटो वाले बैग बांटे गए। यहां के छोटा उदयपुर के स्कूलों में बच्चों को दिए गए बैगों पर एडमिनिस्ट्रेशन की इनरोलमेंट ड्राइव का स्टीकर लगा था। जब बच्चों ने शाला प्रवेशोत्सव का स्टीकर निकाला तो इस पर यूपी के पूर्व सीएम की तस्वीर थी। बैग पर सपा सरकार का स्लोगन 'खूब पढ़ो, खूब बढ़ो' भी लिख मिला।

अब राज्य का एजुकेशन डिपार्टमेंट जांच कर पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि यह बैग गुजरात के स्कूलों तक कैसे पहुंचे? वहीं, गुजरात के एजुकेशन मिनिस्टर भूपेंद्र सिंह ने कहा, जो लोग इस गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार होंगे, उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे।

छोटा उदयपुर के एजुकेशन ऑफिसर महेश प्रजापति के मुताबिक, ई-टेंडर के जरिए जिला पंचायत ने 12,000 बैग मंगाए थे। इसके लिए सूरत की कंपनी को टेंडर मिला था।बता दें कि सरकार हर साल पहली क्लास में एडमिशन के लिए सरकारी स्कूलों में शाला प्रवेश प्रोग्राम चलाती है। जिसमें बच्चों को बैग-किताबें बांटी जाती हैं।
Next Story