Archived

गुजरात में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर फेंकी चूड़ियां, किसानों की कर्जमाफ़ी के लगे नारे

Arun Mishra
13 Jun 2017 4:13 AM GMT
गुजरात में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर फेंकी चूड़ियां, किसानों की कर्जमाफ़ी के लगे नारे
x
Man Throws Bangles At Union Minister Smriti Irani In Gujarat
अहमदाबाद : गुजरात के अमरेली शहर में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर चूड़ियां फेंकने के लिये पुलिस ने एक शख्स को आज हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि तकरीबन 20 साल की उम्र के व्यक्ति की पहचान अमरेली जिला के मोटा भंडारिया गांव निवासी केतन कासवाला के तौर पर हुई है।

मोदी सरकार की 3 साल की उपलब्धियां जनता को बताने के लिए आयोजित देशव्यापी 'सबका साथ सबका विकास' सम्मेलनों की कड़ी में आयोजित कार्यक्रम में वह सरकार की किसान संबंधी नीतियों की चर्चा कर रही थी तभी उन पर चूडिय़ां फेंक दी और 'किसानों का कर्ज माफ करो' की नारेबाजी की।

बहरहाल मंत्री ने पुलिस से अनुरोध किया कि वे कासवाला को कार्यक्रम में हिस्सा लेने दें और यहां तक कि उन्होंने पुलिसकमर्यिों से यह भी कहा कि वे कासवाला को चूड़ियां फेंकने दें, जिन्हें वह उसकी पत्नी को उपहार में भेज देंगी।
Next Story