Archived

PM मोदी का दो दिवसीय गुजरात दौरा आज से, पाटीदारों के 'गुस्से' को करेंगे ठंडा

Kamlesh Kapar
16 April 2017 8:16 AM GMT
PM मोदी का दो दिवसीय गुजरात दौरा आज से, पाटीदारों के गुस्से को करेंगे ठंडा
x
सूरत : पीएम मोदी आज गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर आज शाम सूरत पहुंचेंगे। सूत्रों के मुताबिक, मोदी का फोकस राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दक्षिणी गुजरात में बीजेपी की स्थिति मजबूत करने पर होगी। बता दें कि डायमंड सिटी कहे जाने वाले सूरत में पाटीदार समुदाय का अच्छा-खासा प्रभाव है। पाटीदार आंदोलन के दौरान बीजेपी को यहां विरोध का सामना करना पड़ा था। इसका एक उदाहरण सितंबर 2016 का है, जब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और सूबे के सीएम विजय रूपानी पाटीदार विधायकों को सम्मानित करने के एक कार्यक्रम के दौरान अपनी स्पीच पूरी नहीं कर पाए। यहां पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) के सदस्य बीजेपी समर्थक बनकर कार्यक्रम में घुस आए और बाद में हंगामा किया।

बता दे कि PM बनने के बाद मोदी पहली बार सूरत आ रहे हैं। मोदी का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। 2012 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सूरत की सभी 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसके अलावा, जिले की सात में से छह सीटें भी बीजेपी को ही मिली थीं। हालांकि, हीरे के कारोबार से जुड़े पाटीदारों की नाराजगी की वजह से बीजेपी को यहां अपनी पकड़ बनाए रखना मुश्किल पड़ रहा है। पाटीदार समुदाय में व्याप्त नाराजगी को खत्म करने के लिए बीजेपी ने खास रणनीति बनाई है। वह समस्त पाटीदार आरोग्य समिति की ओर से बनवाए गए एक अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, वह पाटीदार समुदाय के बीच बेहद प्रभावशाली माने जाने वाले हीरा कारोबारी सावजी ढोलकिया की कंपनी हरिकृष्ण एक्सपोर्ट की एक डायमंड पॉलिशिंग यूनिट का उद्घाटन करेंगे। सावजी वही कारोबारी हैं, जो अपने कर्मचारियों के बीच कार और फ्लैट बोनस के तौर पर बांटकर पूरे देश में चर्चित हो चुके हैं।
Next Story