Archived

जिस स्टेशन पर कभी मोदी बेचते थे चाय, अब होगा उसका कायाकल्प

Arun Mishra
22 April 2017 6:48 AM GMT
जिस स्टेशन पर कभी मोदी बेचते थे चाय, अब होगा उसका कायाकल्प
x
नई दिल्ली : जिस स्टेशन पर पीएम मोदी कभी चाय बेचते थे अब उस स्टेशन का कायाकल्प होने जा रहा है। जी हां, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस वडनगर रेलवे स्टेशन पर बचपन में चाय बेचा करते थे अब उसका कायाकल्प होने जा रहा है। शुक्रवार को रेलवे राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने बताया है कि गुजरात के वडनगर रेलवे स्टेशन को विकास कार्य के लिए आठ करोड़ रुपये दिए गए हैं। इस राशि से स्टेशन में विकास कार्य किए जाएंगे।

रेल राज्य मंत्री ने कहा कि मेहसाणा जिले के वडनगर रेलवे स्टेशन के विकास कार्य के लिए आठ करोड़ की राशि मंजूर की गई है। सिन्हा आज सचाना गांव में इनलैंड कंटेनर डिपो (आईसीडी) का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जानकारी दी।

आपको बता दें साल 2014 के लोकसभा चुनावों में मोदी अक्सर बचपन में पिता के साथ वडनगर स्टेशन पर चाय बेचने का जिक्र किया करते थे। यह उनका जन्मस्थान भी है। अहमदाबाद के डिविजिनल रेलवे मैनेजर दिनेश कुमार ने बताया कि पर्यटन मंत्रालय ने वडनगर रेलवे स्टेशन के विकास के लिए 8 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं।
Next Story