Archived

12वीं में 99.99 प्रतिशत अंक लाने वाले इस छात्र ने चुना संन्यास, अब लेगा दीक्षा

Arun Mishra
7 Jun 2017 7:07 AM GMT
12वीं में 99.99 प्रतिशत अंक लाने वाले इस छात्र ने चुना संन्यास, अब लेगा दीक्षा
x
Varshil Shah who scored 99.99 percentile in class XII to take 'Diksha'
अहमदाबाद : हर छात्र का सपना होता है की उसके अच्छे नंबर आए जिससे उसे अच्छे स्कूल में एडमिशन मिल सके। और उसके माता-पिता को उसपर गर्व हो। लेकिन यहां तो एक छात्र को अच्छे नंबर मिले इसके बाबजूद भी उसने अपने कैरियर की जगह सन्यास को चुना। यव पूरा मामला गुजरात राज्य का है। आप भी पढ़िए इस बच्चे की कहानी ...

12वीं के रिजल्ट जारी हो गए हैं, पालदी के रहने वाले वर्शील को 12वीं की परीक्षा में साइंस स्ट्रीम में 99.99 फीसदी अंक मिले हैं। ऐसे में अपने माता-पिता से अपनी इस मेहनत का इनाम मांगने की बजाए वर्शील ने संसार का त्याग कर जैन संन्यासी बनने की इजाजत मांगी। हैरानी की बात यह है कि वर्शील के माता-पिता को भी अपने बेटे के इस फैसले पर कोई पछतावा नहीं है और पूरा परिवार वर्शील के दीक्षा समारोह की तैयारियों में जुटा है जो 8 जून गुरुवार को सूरत में होगा।

वर्शील के पिता जिगर शाह कहते हैं कि उनका परिवार शुरू से ही आध्यात्म की तरफ अधिक झुकाव रहा। जिगर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। जिगर कहते हैं, 'मेरी पत्नी अमी बहुत ज्यादा धार्मिक स्वभाव की है और मेरे बच्चे वर्शील और उसकी बहन का भी धर्म और अध्यात्म की तरफ झुकाव है। वास्तव में जब वर्शील की स्कूल की छुट्टियां होती थीं तो कहीं घूमने जाने की बजाए वह सत्संग में जाना पसंद करता था।'

जिगर शाह कहते हैं, 'हम उदास थे क्योंकि हमने उसके भविष्य को लेकर कई सपने देखे थे। लेकिन वर्शील ने कभी हमसे कुछ नहीं मांगा। इसलिए पहली बार जब उसने कुछ मांगा संसार का त्याग करने की उसकी इच्छा तो हमने उसे भी मान लिया। दीक्षा से वर्शील को खुशी मिलेगी और उसे खुश देखकर हम भी खुश रहेंगे।' वर्शील का पूरा परिवार सूरत में है जहां 8 जून गुरुवार को वर्शील का दीक्षा समारोह जैन मुनी कल्याण रतन विजयजी की अगुवाई में होगा।
Next Story