Archived

इमाम के साथ मारपीट के बाद मंदिर में लगाया '786' लिखा हुआ झंडा, हालात तनाव में

Kamlesh Kapar
28 Jun 2017 9:16 AM GMT
इमाम के साथ मारपीट के बाद मंदिर में लगाया 786 लिखा हुआ झंडा, हालात तनाव में
x
जींद में निर्माणधीन मंदिर में नीले रंग के झंडे लगाए गए हैं जिनके ऊपर 786 लिखा हुआ है।

जींद: हरियाणा में एक बार फिर तनाव के हालात बन गए हैं। जींद में निर्माणधीन मंदिर में नीले रंग के झंडे लगाए गए हैं जिनके ऊपर 786 लिखा हुआ है। बता दें कि इस नंबर को मुस्लिम समुदाय से जुड़ा हुआ माना जाता है। घटना अंचरा खुर्द मस्जिद हमलें के दो दिन बाद घटी जहां कथित भीड़ ने इमाम के साथ अन्य लोगों पर हमला कर दिया दिया था।

इस हमले में तीन लोग बुरी तरह से घायल हुए थे। वहीं स्थानीय पुलिस अधिकारी ने मामले में जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था पूरी तरह बनी हुई है। वहीं रविवार को मस्जिद के इमाम पर हमले के बाद SSP शशांक आनंद घटना स्थल पर पहुंचे और देर रात तक हालात को काबू में करने की कोशिश की। सूत्रों के अनुसार यहां ईद से एक दिन पहले तनाव के हालात पैदा हो गए थे।

बता दें कि बीते दिनों हरियाणा में ही मथुरा जा रही ट्रेन में भीड़ द्वारा बीफ की अफवाह के बाद बल्लभगढ़ में 17 साल के जुनैद की हत्या कर दी गई।जिसके बाद जुनैद गांव खंडावली में लोगों ने काली पट्टी बांधकर ईद मनाई।

Next Story