Archived

शिमला नगर निगम चुनाव: भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर, भाजपा 7, कांग्रेस की 4 वार्ड में जीत

Kamlesh Kapar
17 Jun 2017 6:22 AM GMT
शिमला नगर निगम चुनाव: भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर, भाजपा 7, कांग्रेस की 4 वार्ड में जीत
x
शिमला नगर निगम चुनाव मैदान में 34 वार्डों से उतरे 126 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज। अभी तक 14 वार्डों के परिणाम घोषित
शिमला: शिमला नगर निगम चुनाव मैदान में 34 वार्डों से उतरे 126 प्रत्याशियों की किस्मत का आज फैसला होगा। अभी तक शहर के 14 वार्डों के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। जिनमें भाजपा समर्थित 7 प्रत्याशी और कांग्रेस समर्थित 4 प्रत्याशी जीते हैं। दो निर्दलीय उम्मीदवार ने भी अपनी जीत दर्ज करवाई है। जबकि एक सीट पर माकपा का कब्ज़ा हुआ है। बता दे कि शुक्रवार को 58 फीसदी मतदान हुआ था। यहां 91 हजार मतदाता 34 वार्डों के 126 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

शिमला के DC ऑफिस के बाहर भाजपा और कांग्रेस के लोगों की भारी भीड़ जमा है और दोनों की अपने प्रत्याशियों के जीत का जश्न ढोल और नगाड़ों की थाप पर मना रहे हैं। भाजपा ने शहर के सभी 34 वार्डों में अपने समर्थित उम्मीदवार उतारे हैं। कांग्रेस ने 30 वार्डों और माकपा ने 20 वार्डों में समर्थित प्रत्याशियों का एलान किया है। इसके अलावा 42 आजाद उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने दावा किया था कि शिमला नगर निगम चुनाव में कांग्रेस जीत का परचम लहराएगी

मतगणना दो स्थानों पर हो रही है। वार्ड नंबर एक से 18 और वार्ड नंबर 27 से 34 तक मतों की गणना एसडीएम शहरी हेमिस नेगी की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में हो रही है। वही वार्ड नंबर 19 से 26 तक की मतगणना एसडीएम ग्रामीण ज्ञान सागर नेगी की अध्यक्षता में डीसी कोर्ट रूम में हो रही है। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि मतगणना केंद्र में सिर्फ उम्मीदवार, उनके इलेक्शन एजेंट और मतदान केंद्र के एजेंट का प्रवेश ही मान्य है।
Next Story