Archived

गिलानी समेत 4 हुर्रियत नेताओं के खिलाफ केस दर्ज, NIA हेडक्वार्टर में होगी पूछताछ, जानिए क्यों

Kamlesh Kapar
23 May 2017 6:52 AM GMT
गिलानी समेत 4 हुर्रियत नेताओं के खिलाफ केस दर्ज, NIA हेडक्वार्टर में होगी पूछताछ, जानिए क्यों
x
Case against Geelani including 4 Hurriyat leaders
कश्मीर : पाकिस्तान से मिलने वाली फंडिंग मामले में हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी पर NIA ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। फंडिंग के मामले में अब तक कई अलगाववादी नेताओं से पूछताछ के बाद मिले इनपुट के आधार पर अब सैयद अली शाह को दिल्ली में बुलाकर पूछताछ की जाएगी।

बता दे, कि प्रारंभिक जांच में NIA ने गिलानी समेत 4 अलागववादी नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसके बाद बहुत जल्द समन देकर NIA हेडक्वार्टर में पूछताछ होगी। सैयद अली शाह गिलानी समेत 5 लोगों के खिलाफ एनआईए ने प्रारंभिक जांच के लिए क्रॉस बार्डर फंडिंग, सरकारी संपत्ति के नुकसान, सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी और स्कूल सरकारी प्रतिष्ठानों के जलाने के मामले में केस दर्ज किया है।

आजतक के स्टिंग 'ऑपरेशन हुर्रियत' ने अलगाववादी नेताओं की पोल खोल कर रख दी। कार्रवाई से हुर्रियत नेता बुरी तरह बौखलाए हुए हैं। हुर्रियत के कई नेताओं ने कैमरे पर कबूल किया कि उन्हें पाकिस्तान से फंड मिलता है ताकि घाटी में अशांति का माहौल बनाए रखा जा सके। हुर्रियत नेता ने ये भी कबूला कि किस तरह इस्लामाबाद काले धन की धुलाई को भी अंजाम दे रहा है।
Next Story