Archived

जम्मू-कश्मीर: SSB कैंप कार्यालय और 45 दुकानों में लगी आग, करोड़ों की संपत्ति जलकर राख

Kamlesh Kapar
20 April 2017 6:17 AM GMT
जम्मू-कश्मीर: SSB कैंप कार्यालय और 45 दुकानों में लगी आग, करोड़ों की संपत्ति जलकर राख
x
जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सशस्त्र सीमा बल (SSB) का कैम्प कार्यालय और 45 दुकानें जलकर नष्ट हो गये। सूत्रों के अनुसार भालेसा के भटयास मुख्य बाजार की कई दुकानों रात में लगी आग की चपेट में आ गईं। आग में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि आग में करोड़ों की संपत्ति जल चुकी है। पुलिस के अनुसार आग रात के 12 बजे के करीब लगी और सुबह साढ़े पांच तक उस पर काबू पा लिया गया था, लेकिन तब तक 45 दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थीं। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

बता दे कि पुलिस ने स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर तेजी से फैल रही आग को काबू करने की कोशिश की। लेकिन बाजार में बनी ज्यादातर दुकानों में देवदार की सूखी लकड़ी का प्रयोग किया गया है जिसकी वजह से आग और तेजी से फैली। गंदोह के सब-डिविजनल पुलिस अफसर सन्नी गुप्ता ने बताया, "हमने थाथरी और गंदोह दोनों जगहों के दमकल विभाग को एक साथ ही खबर की। दोनों दमकल केंद्रों से भटयास बाजार करीब 16 किलोमीटर दूर है। रात 12.30 बजे से ही स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी गयी थी।" पिछले तीन महीने में जम्मू-कश्मीर में तीसरी बार बड़े पैमाने पर आग लगी है जिसमें बड़े पैमाने पर संपत्ति का नुकसान हुआ है।
Next Story