Archived

CM शिवराज सिंह के इस फैसले के बाद MP में अब नहीं मरेगी एक भी गाय!

Arun Mishra
13 April 2017 5:54 AM GMT
CM शिवराज सिंह के इस फैसले के बाद MP में अब नहीं मरेगी एक भी गाय!
x
नई दिल्ली : मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में एक मई से प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है। सरकार की दलील है कि पॉलीथीन के बैग खाने से बड़ी संख्या में गायों की मौत होती है। साथ ही इससे पर्यावरण को भी नुकसान होता है। इसलिए इसपर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया है।

इस फैसले का एलान करते हुए सीएम शिवराज ने प्रदेशवासियों से स्वच्छता और कैशलेस अभियान में सहयोग करने के लिए आगे आने की अपील भी की।

सरकार की इस फैसले की जानकारी देते हुए यूपी सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने कहा राज्य में पॉलीथीन खाने से गायों की मौत हो रही है। सरकार की कैबिनेट की बैठक में एक मई से पॉलीथीन के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाए जाने का फैसला किया गया।

गायों की मौत के साथ साथ पॉलीथीन से पर्यावरण को भी काफी नुकसान होता है। माना जा रहा है सरकार के इस फैसले के बाद राज्य में इस कारोबार से जुड़े लोगों पर इसका असर होगा। परेशानी इस कारोबार से जुड़े लोगों के साथ साथ छोटे दुकानदारों को भी इससे परेशानी होगी। इसके साथ ही अब लोगों को बाजार से सामान लाने के लिए घर से थैला साथ लेकर जाना होगा।
Next Story