Archived

नीतीश के नक्शेकदम पर शिवराज सिंह चौहान!, कहा- शराब की एक-एक दुकानें कराएंगे बंद

Kamlesh Kapar
11 April 2017 7:33 AM GMT
नीतीश के नक्शेकदम पर शिवराज सिंह चौहान!, कहा- शराब की एक-एक दुकानें कराएंगे बंद
x
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने नर्मदा यात्रा के दौरान कहा है कि मध्यप्रदेश में चरणबद्ध तरीके से एक-एक कर शराब की दुकानें बंद कराएंगे। इसकी शुरुआत नर्मदा नदी के किनारे 58 दुकानें बंद करने से हो गई है। नर्मदा नदी के किनारे 5 किलोमीटर तक सभी शराब की दुकानें बंद कराने के बाद अगले चरण में रिहाइशी इलाकों में दुकानें बंद कराई जाएंगी, ख़ासकर उन इलाकों में जहां स्कूल-कॉलेज और धार्मिक स्थान हैं।

बता दें कि बिहार में सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार ने पहली बार शराबबंदी की थी। इसके बाद से कई राज्यों में शराबबंदी की मांग उठती रही है। 5 अप्रैल को प्रदर्शनकारियों ने रायसेन जिले के बरेली इलाके में शराब बंदी के विरोध के दौरान दो गाड़ियों को फूंक दिया था। इससे पहले 3 अप्रैल को इंदौर-1 के बीजेपी विधायक सुदर्शन गुप्ता ने मांग की थी कि राज्य में सभी जगह शराब बंद किया जाए। इसके अलावा इंदौर, सागर, बुरहानपुर, छतरपुर, विदिशा, नरसिंहपुर, सतना, मोरेना, देवास और कुछ इलाकों में पिछले एक महीने से शराब बंदी को लेकर विरोध-प्रदर्शन हो रहा है।
Next Story