Archived

बैंकिग फ्रॉड करने वालों से अजय देवगन के साथ मिलकर निपटेगी महाराष्ट्र पुलिस, देंखे वीडियो

Kamlesh Kapar
17 Jun 2017 1:53 PM GMT
बैंकिग फ्रॉड करने वालों से अजय देवगन के साथ मिलकर निपटेगी महाराष्ट्र पुलिस, देंखे वीडियो
x
अजय महाराष्ट्र पुलिस के साथ मिलकर लोगों को बैंक फ्रॉड के प्रति जागरुक करने का प्रयास कर रहे हैं
मुंबई: अजय देवगन एक बार फिर महाराष्ट्र पुलिस की एक अवेयरनेस कैंपेन का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इस बार अजय महाराष्ट्र पुलिस के साथ मिलकर लोगों को बैंक फ्रॉड के प्रति जागरुक करने का प्रयास कर रहे हैं। हाल ही में अजय देवगन ने पुलिस कमिश्नर के ऑफिस से एक वीडियो लॉन्च किया है।

बता दें कि आने वाले दिनों में अजय कुछ ऐसी ही और वीडियो शेयर करने वाले हैं जिनमें बैंक सुरक्षा से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएंगी। बता दे कि वह लोगों से इस बात की अपील कर रहे हैं कि अगर आपको कोई व्यक्ति फोन करके आपके बैंक का पॉसवर्ड, ओटीपी या एकाउंट नंबर पूछे तो आप उसे ना बताएं, क्योंकि इससे आप बड़ा नुकसान झेल सकते हैं।

महाराष्ट्र पुलिस के इस इनिशिएटिव के बारे में बात करते हुए अजय देवगन ने कहा, "मैंने मुंबई पुलिस के डिजिटल कैंपेन्स को फॉलो किया है। यह कहने की जरूरत नहीं है कि मैं उन मिलियंस लोगों में से एक हूं, जो इससे बहुत प्रभावित हुए हैं। मुंबई पुलिस के साथ शहर और देश के लॉ एंड ऑर्डर के प्रति लोगों को जागरुक करने में अपना योगदान देने में मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं।"
Next Story