Archived

Air India एक्सप्रेस का विमान कोच्चि टैक्सीवे पर अचानक घूमा, सभी यात्री सुरक्षित

Vikas Kumar
5 Sep 2017 6:15 AM GMT
Air India एक्सप्रेस का विमान कोच्चि टैक्सीवे पर अचानक घूमा, सभी यात्री सुरक्षित
x

मुंबई: अबु धाबी से आया एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान कोच्चि हवाईअड्डे में टैक्सीवे पर चलते समय आज तड़के अचानक से घूम गया। फ्लाइट में 102 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे। सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

यह घटना तब हुई जब विमान पार्किंग के करीब पहुंच रहा था। दरअशल अबू धाबी-कोच्चि एयर इंडिया एक्सप्रेस IX 452 देर रात 2.39 मिनट पर उतरकर जब टैक्सीवे से पार्किंग बे की ओर बढ़ रहा था तभी ये हादसा हुआ।

कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएएल) के एक प्रवक्ता ने बताया, 'सभी यात्रियों को सीढ़ी की मदद से बाहर निकाला गया। इस घटना में किसी को भी चोट नहीं आई है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। कोई हताहत नहीं हुआ। इस घटना के चलते बोइंग 737-800 विमान का नोज व्हील (आगे का पहिया) टूट गया।'

Next Story