Archived

'मां' की हत्या कर खून से स्माइली बनाने वाला बेटा गिरफ्तार, 'कबूला क्यों की हत्या'

Arun Mishra
26 May 2017 6:27 AM GMT
मां की हत्या कर खून से स्माइली बनाने वाला बेटा गिरफ्तार, कबूला क्यों की हत्या
x
हत्या का आरोपी बेटा बोला- 'बहुत स्वार्थी थी मां'
नई दिल्ली : मुंबई के चर्चित शीना बोरा हत्याकांड मामले की जांच कर रहे पुलिस इंस्पेक्टर की पत्नी की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। पत्नी की हत्या कर फरार हुए इंस्पेक्टर के बेटे को जोधपुर की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई के खार पुलिस थाने में काम करने वाले पुलिस निरीक्षक ज्ञानेश्वर गनोरे की पत्नि की हत्या उसके ही बेटे ने कर दी थी और उसके बाद वो मौके से फरार हो गया।

हत्या के बाद आरोपी बेटा मुंबई से जोधपुर आ गया था। आज जोधपुर पुलिस को अपने मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि मुंबई के दीपाली गनोरे की हत्या करने वाला पुलिस इंस्पेक्टर का आरोपी बेटा सिद्वान्त जोधपुर मे एक होटल मे रूका हुआ है।

'कबूला क्यों की हत्या'
गिरफ्तार हुए लड़के ने कहा कि, 'ममी-पापा आपस में बहुत झगड़ा करते थे। मैं इस वजह से तनाव में रहने लगा था। मुझे ममी पर बहुत गुस्सा आता था। वह बहुत स्वार्थी थी। ममी बस अपने बारे में ही सोचती थी। हम सब पर झूठे आरोप लगाती रहती थी।' पुलिस ने बताया कि इस घटना को लेकर वकोला पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और इस मामले की जांच की जा रही है।

इस पर उदय मंदिर पुलिस ने रेलवे स्टेशन रोड स्थित होटल धूम पर छापा मारा और वहां एक कमरे में सिद्वान्त को गिरफ्तार कर लिया। उदय मंदिर थानाधिकारी मदन बेनीवाल के मुताबिक सिद्वान्त को हिरासत मे लेकर मुंबई पुलिस को सूचना दी गई है और मुंबई पुलिस सिद्वान्त को लेने के लिए जोधपुर के लिए रवाना हो गई है। गौरतलब है कि इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर गनोरे बहुचर्चित शीना बोरा हत्याकांड मामलें की जांच कर रहे थे और कल रात जब घर पर पंहुचे तो उन्हें घर का दरवाजा बंद मिला।



'मां' की हत्या कर खून से बनाई थी स्माइली
इंस्पेक्टर जब घर आए तो पाया कि पत्नी डिंपल खुद के ही खून में लथपथ पड़ी है। उनका गला किसी तेज चीज से काटा गया था। उनकी लाश के पास लिखा था. 'I am tired of her. Catch and hang me.' पता लगा ये काम उनके ही बेटे का था। बेटा कॉलेज में पढ़ता है। कॉलेज का पहला ही साल है। वो अपनी मां से परेशान था। वजह ये कि मां पढ़ने के लिए कहती थी। उसने मां का गला चाक़ू से काटा और उसके ही खून से नोट लिखकर भाग गया।






पुलिस इंस्पेक्टर का नाम ज्ञानेश्वर गनोरे है। वो खार पुलिस थाने में पोस्टेड हैं। गनोरे बहुचर्चित शीना बोरा मर्डर केस से भी जुड़े हैं, इसलिए ये मामला आते ही हर किसी का ध्यान इस पर गया था। इंद्राणी मुखर्जी को भी गिरफ्तार करने वालों में भी वो थे।
Next Story