Archived

राज ठाकरे पर फूटा हार का ठीकरा, पार्टी नेताओं ने ट्विटर पर याद दिलाया उन्हीं का बयान

Kamlesh Kapar
22 April 2017 11:50 AM GMT
राज ठाकरे पर फूटा हार का ठीकरा, पार्टी नेताओं ने ट्विटर पर याद दिलाया उन्हीं का बयान
x
मुंबई : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बाद MNS अध्यक्ष राज ठाकरे दूसरे ऐसे नेता बने हैं जिन्हें पार्टी की करारी हार पर हार का ठीकरा फूटा है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना में चल रही बैठकों के दौर में नेताओं ने सीधे पार्टी आलाकमान राज ठाकरे को ही पार्टी की लगातार हो रही करारी हार के लिए जिम्मेदार ठहराया है। मुम्बई में हुई बैठक में ऐसा पहली बार हुआ कि MNS अध्यक्ष राज ठाकरे से नेताओं ने आखों में आंखें डाल कर बात की। पार्टी के दूसरी पंक्ति के उपाध्यक्ष बाला नांदगांवकर ने 60 मुद्दों के आधार पर पार्टी की सिलसिलेवार कमियां गिनवाई।

पार्टी प्रवक्ता संदीप देशपांडे और पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ़ MNS की मुहिम के अग्रणी नेता अमेय खोपकर ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की है। इन नेताओं ने ट्वीट से आलाकमान राज ठाकरे को उन्हीं के एक बयान की याद दिलाई है जिसमें सतत सकारात्मक बदलाव को राज ठाकरे ने प्रगति की निशानी बताया था। नेताओं ने सुझाव दिया कि मुम्बई की बदली स्थिति को भांपकर MNS को मराठी के अलावा अन्य भाषिक वोटरों को भी अपनाना होगा। वही राज बोले कि वे मराठी का एजेंडा हरगिज़ नहीं छोड़ेंगे। राज ने पूछा कि आखिर उनके अलावा किस नेता के भाषण का जनमानस पर प्रभाव पड़ता है? बता दे कि राज ठाकरे ने शिवसेना से अलग होकर 9 मार्च 2006 में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की स्थापना की थी। इस पार्टी का 2014 में बहुत बुरा प्रदर्शन रहा। लोकसभा में उनके सभी उम्मीदवार अपनी जमानत जब्त कर बैठे और विधानसभा में पार्टी का सिर्फ एक विधायक चुनकर आया। जबकि BMC की प्रतिष्ठा की लड़ाई में MNS 5वें पायदान पर खिसक गई है।
Next Story