Archived

दो समुदाय के बबाल में मंत्री ने पहुंचकर मन्दिर पर माइक बंधवाए

Special Coverage News
11 July 2016 12:15 PM GMT
दो समुदाय के बबाल में मंत्री ने पहुंचकर मन्दिर पर माइक बंधवाए
x
पटना
बिहार में शिक्षा घोटाले को लेकर वामदलों ने बिहार बंद का आज ऐलान किया है और ऐसे में कई जिलों में बंद का व्यापक असर देखा गया है। प्रदेश की राजधानी पटना से भोजपुर जाने के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को बाइक की सवारी करनी पड़ी।


आपको बता दें कि बिहार भाजपा के फायर ब्रांड नेता केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने दल बल के साथ रानीसागर का दौरा करने निकले थे। रानी सागर में दो गुटों में झड़प के बाद तनाव की स्थिति है, लेकिन रानीसागर जाने के दौरान रास्ते में ही कोइलवर पुल के पास बिहार बंद को लेकर मंत्री जी के काफिले को रोक दिया गया।




गिरिराज सिंह ने भी सुरक्षा की परवाह किए बगैर मोटरसाइकिल पर सवार होकर रानीसागर पहुंच गए।



गिरिराज सिंह ने अपने ट्विटर पर कहा है कि वहां पर अब भी तनाव व्याप्त है और प्रशासन की कार्यवाही निष्पक्ष नहीं है। मंदिरों से लाउडस्पीकर हटवा दिया गया था जिसे मैंने फिर से लगवाया। मंत्री ने सभी समुदाय के लोगों को एक प्लेटफॉर्म पर आने का आह्वान भी किया।




ट्विटर पर गिरिराज सिंह ने कहा कि रानीसागर पीड़ितों से मिलना ज़रूरी था। कॉम्युनिस्ट बन्दी के नाम पर मेरी गाड़ी और स्कॉट को रोक दिया गया। बाईक से जा रहा हूं।



Next Story