Archived

पटवारी ने दीं किसान को फोन पर गालियां

Special Coverage News
3 Aug 2016 7:20 AM GMT
पटवारी ने दीं किसान को फोन पर गालियां
x
बुलडाना (महाराष्ट्र) : दयाल सिंह
बुलडाना जिले के संग्रामपुर तहसील के एकलारा बानोदा गांव के किसान किशोर वर्मा ने अपने लड़के की पढ़ाई के लिए जरुरी कागजात पटवारी यु.बिलेवार से मांगे। लेकिन एक महीने के बाद भी पटवारी ने दिए नहीं तो किसान ने पटवारी को मोबाईल के जरिये पूंछा तो पटवारी ने किसान को भद्दी गालिया देते जान से मारने की धमकी दी ।


किसान किशोर वर्मा ने अपने लड़के काइंजीनियरिंगके एडमिशन के लिए खेती के कुछ कागजात की जरुरत पड़ी तोउन्होंने करीब एक महीना पहले एकलारा बानोदा गाव के पटवारी बिलेवार के पास अर्जी दी थी| लेकिन कई बार पटवारी के कार्यालय में चक्कर लगाने के बाद भी पटवारी नहीं मिले इधर लड़के की एडमिशन की तारीख ख़त्म हो रही थी| तो किशोर वर्मा ने पटवारी साहब के मोबाईल फोन पर संपर्क किया पटवारी साहब को कागजात के बारे में पूंछा तो पटवारी साहब भड़क उंठे और ऑफिस में आने को कहा और किसान किशोर वर्मा को भद्दी गालियों के साथ जान से मारने की धमकी दी |

वहीँ किसान किशोर वर्मा ने इस ऑडियो रिकॉर्डिंग को सोशल मीडिया पर डाल दिया | और न्याय की मांग की है | यह ऑडियो क्लिप वायरल होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है |
इस बारे में किसान किशोर वर्मा ने पटवारी के खिलाफ वरिष्ठ अधिकारियो से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाईं है | लेकिन सोशल मिडिया पर हुई वायरल ऑडियो क्लिप से कई किसानों ने तहसील कार्यालय में हंगामा किया और पटवारी को दण्डित करने की मांग की| इस तरह की जानकारी मिलते ही तुरंत तहसीलदार ने पटवारी को फोन करके कार्यालय आने को कहा तो पटवारी दिनभर नहीं आया। जिससे किसानो में अधिकारियो और पटवारी के खिलाफ रोष फ़ैल रहां है और करवाई की मांग हो रही है।
Next Story