Archived

8 महीने की बच्ची का वजन जानकर हो जायेगे हैरान, खाती है चार गुना ज्यादा खाना

Kamlesh Kapar
14 April 2017 1:17 PM GMT
8 महीने की बच्ची का वजन जानकर हो जायेगे हैरान, खाती है चार गुना ज्यादा खाना
x
चंडीगढ़ : पंजाब की 8 महीने की बच्ची चाहत की वजन 20 किलोग्राम है। बच्ची अपने वजन के कारण न ठीक से सो पाती है और न सांस ले पाती है। चाहत को इस उम्र के अन्य बच्चों की तुलना में चार गुना ज्यादा आहार देना पड़ता है। अगर उसे खाना नहीं दिया जाता तो वह रोने लगती है। लेकिन ऐसा नहीं है कि चाहत जन्म से ऐसी थी। चाहत के पिता सूरज कुमार ने बताया, जब चाहत पैदा हुई तो वह सामान्य थी, लेकिन उसके वजन में अचानक वृद्धि होनी शुरू हो गई।

डॉक्टर भी चाहत के ज्यादा भूख लगने की वजह का पता नहीं लगा पा रहे हैं, जिससे उसका वजन लगातार बढ़ रहा है। इस समस्या के कारण बच्ची की त्वचा भी बेहद सख्त हो गई है जिस कारण डॉक्टर उसका ब्लड सैंपल नहीं ले पा रहे हैं। बच्ची के माता-पिता के पास इतने पैसे नहीं है कि उसको इलाज के लिए सही जगह ले जाया जा सके। चाहत की मां रीना अपनी बच्ची के स्वास्थ्य को लेकर बेहद चिंतित है। वह कहती हैं, मैं उसके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूं। चाहत की मां ने कहा, 'वह बाहर जाने के लिए रोती है, लेकिन उसका वजन बहुत ज्यादा है और हम उसे बाहर नहीं ले जा पाते।
Next Story