Archived

पंजाब में गुरुद्वारे को आग लगाने वाला गिरफ्तार

पंजाब में गुरुद्वारे को आग लगाने वाला गिरफ्तार
x
Arrested to fire gurdwara in Punjab

ब्यूरो चीफ पंजाब एच एम त्रिखा

पंजाब में डेरा सच्चा सौदा के अय्याश बाबा के भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद हैं. बाबा को सजा सुनाते ही कुछ खुराफाती दिमाग बाबा काण्ड को धार्मिक विवाद देने की कोशिश में जुटे लगते है. इसी कड़ी के तहत 72 घंटे पहले फ़िरोज़पुर के ढींडसा गांव में एक शरारती ने एक गुरुद्वारे को पैट्रोल डाल आग लगा दी .लेकिन गुरुद्वारा तहस नहस होने से बच गया. इससे पहले की गुरुद्वारा धूं धूं कर जल उठता मौके पर लोगो ने गुरुद्वारे को बचा लिया.


आग पर काबू पा लिया पुलिस द्वारा की गई 72 घंटे की कोशिश से पुलिस ने दोषी को काबू कर लिया है. एक पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी गौरव गर्ग ने पत्रकारों को बताया की गुरुद्वारे को आग के हवाले कर धार्मिक विवाद पैदा कर इलाके में अमन शांति को भंग करने के अपराध में इसी गांव के प्रदीप कुमार उर्फ़ नीटा महाजन पुत्र मनोहर लाल जो की ढींडसा गांव का ही वासी है को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है की लिम्का की बोतल में पैट्रोल भर कर नीटा ने उसे गुरुद्वारे में उड़ेल दिया व गुरुद्वारे को आग लगा दी थी. तमाम मामले पर उप कप्तान देहाती पुलिस जसपाल सिंह ने नजर रखी हुई थी .

Next Story