Archived

पंजाब के बार्डर पर पाकिस्तानी तस्करों ने फैंकी 75 करोड़ की हेरोइन फायरिंग

पंजाब के बार्डर पर पाकिस्तानी तस्करों ने फैंकी 75 करोड़ की हेरोइन फायरिंग
x

फ़िरोजपुर एच एम त्रिखा ब्यूरो चीफ़ पंजाब

पंजाब के फ़िरोजपुर सैक्टर में पड़ने वाले हिंद पाक सीमा वर्ती इलाक़े में बीती रात पाकिस्तानी तस्करों व बीएसएफ के जवानो के बीच आधी रात को फायरिंग शुरू हो गई. आईजी मुकुल गोयल ने मीडिया को जानकारी दी.


आईजी मुकुल गोयल ने मीडिया को जानकारी देते बताया की करीब रात 2 -30 बजे पाकिस्तानी तस्कर भारतीय इलाक़े में काँटों वाली तार तक आ गए व जब ये हेरोइन के पैकेट तारों के पास तक आ कर भारतीय इलाक़े में फैंक रहे थे. तभी बीएसएफ के जवानो ने तस्करों को ललकारा तो उन्होने बीएसएफ के उपर फायरिंग करनी शुरू कर दी. जवाब में बीएसएफ के जवानो ने भी फायरिंग की लेकिन तस्कर बार्डर पर उगाई गई फसलों की आड़ लेकर पाकिस्तान वापिस भाग गए.


गोयल ने बताया की 15 किलो हेरोइन जो की 15 पैकेटों में बंद थी बीएसएफ ने बरामद की अंतरराष्ट्रीय बाजार में हेरोइन की कीमत 75 करोड़ है. ये घटना फ़िरोजपुर सैक्टर के खालड़ा बैरियर पोस्ट के निकट की है .

शिव कुमार मिश्र

शिव कुमार मिश्र

    Next Story