Archived

पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में रोजगार के अवसर पैदा करेगी सरकार - मनप्रीत बादल

पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में रोजगार के अवसर पैदा करेगी सरकार - मनप्रीत बादल
x

फिरोजपुर हुसैनीवाला बार्डर एच एम त्रिखा ब्यूरो चीफ पंजाब

फिरोजपुर के सीमावर्ती इलाके के हिन्द पाक बार्डर के निकट हुसैनीवाला में शहीदी के समाधि सथल के निकट एक राज्य स्तरीय कार्यकर्म शहीद भगत सिंह ,राजगुरु और सुखदेव की शहादतों को लेकर आयोजित किया गया.


इसमें भाग लेने पंजाब के वित् मंत्री मनप्रीत बादल पहुंचे व शहीदों को श्रदा सुमन अर्पित किये. याद हो की 23 मार्च को अंग्रेज हकूमत ने लाहौर जेल के भीतर तीनो नोजवानो को फांसी पर लटका दिया था एवंम फिरोजपुर के निकट बहते सतलुज दरिया के किनारे शहीदों के शवों को जला दिया था. बस इसी दिन को याद कर हर साल बार्डर पर मेला लगता है.


यहां मनप्रीत बादल बोले की जिस विश्वास के साथ पंजाब की जनता ने कांग्रेस पार्टी के हक़ में फतवा जारी किया है. हम भी लोगो की उमीदों पर खरा उतरेंगे. पंजाब के सीमावर्ती इलाकों के लोगो के लिए सरकार रोजगार के अवसर तलाशेगी. मनप्रीत बादल ने घोषणा कर कहा कि शहीदी सथल को और भी खूबसूरत बनाने के लिए सरकार 4 करोड़ रूपये की सहायता राशि देगी.

Next Story