Archived

आनन्द पाल के गाँव में पुलिस ने राजपूतों पर चलाई गोली, सांवराद का स्टेशन जलाया, कई पुलिस कर्मी घायल एक की मौत

Special Coverage News
13 July 2017 3:46 AM GMT
आनन्द पाल के गाँव में पुलिस ने राजपूतों पर चलाई गोली, सांवराद का स्टेशन जलाया, कई पुलिस कर्मी घायल एक की मौत
x
सरकार ने आंदोलन को हल्के में लिया. अब नतीजा सामने है, गोलियां चलने से आधा दर्जन ग्रामीण घायल

राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल का अंतिम संस्कार बुधवार को 18वें दिन भी नहीं हो सका। बुधवार को प्रशासन और आनंदपाल के परिजनों के बीच बातचीत बेनतीजा रही। अचानक उग्र हो उठा राजपूत समाज हिंसा पर उतर आया और दो जगह हुई फायरिंग में 14 पुलिसकर्मियों सहित 20 लोग घायल हो गए। हालात को देखते हुए नागौर, चुरू, सीकर और बीकानेर में धारा 144 लागू कर दी गई है तथा इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है।

आनंदपाल के शव का अंतिम संस्कार करवाने के लिए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आनंदपाल के परिजनों और राजपूत समाज की समझौता वार्ता बुधवार देर रात तक जारी रही। समाचार लिखे जाने तक बातचीत का कोई हल नहीं निकल सका। इधर राजपूत समाज की ओर से आनंदपाल के पैतृक गांव में आयोजित की गई श्रद्धांजलि सभा में हजारों की संख्या में लोग जुटे। दिनभर राजपूत नेताओं और आनंदपाल के परिजनों के भाषणों का दौर चला। लेकिन अचानक रात 8 बजे राजपूत समाज के लोग उग्र हो गए और नागौर के पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख के वाहन पर फायरिंग कर दी, इसमें 14 सिपाहियों के घायल होने की सूचना है।

ताजा ख़बर ये है

सांवराद का स्टेशन जलकर राख , अब सचमुच टूट पड़े

तेल का भरा हुआ टेंकर जलाया
स्व. आनन्द पाल सिंह के गाँव में राजस्थान पुलिस ने राजपूतों पर चलाई गोली।

कुछ के घायल होने की सूचना।
पटरी पर बैठने,हाईवे जाम, पुलिस वाहनों के कांच तोड़ने,फिर पुलिस के आंसू गैस छोड़ने की भी सूचना
ताजा हालात तनावपूर्ण. रेलवे ट्रेक पर जमे युवा. पत्थर फेंके जा रहे पुलिस पर. शांति बनाए रखने के प्रयास जारी
आनंदपाल एनकाउंटर मामला,एसपी की गाड़ी पर प्रदर्शनकारियों का हमला,एक प्रतिनिधिमंडल की कार पर भी किया हमला
पुलिस गोली से सात घायल, हरियाणा राज्य का एक व्यक्ति पुलिस गोली से घायल इलाज के दौरान मरा
सांवराद में फायरिंग हो गयी है, पुलिस कर्मियों समेत ग्रामीणों को गोली लगी है
रोडवेज बसे देखते ही आगजनी कर रहे है लोग
2 किलोमीटर तक रेलवे पटरियां गायब, एक टेंकर जलाया कुछ के घायल होने की सूचना।
पटरी पर बैठने,हाईवे जाम, पुलिस वाहनों के कांच तोड़ने,फिर पुलिस के आंसू गैस छोड़ने की भी सूचना
ताजा हालात तनावपूर्ण. रेलवे ट्रेक पर जमे युवा. पत्थर फेंके जा रहे पुलिस पर. शांति बनाए रखने के प्रयास जारी
आनंदपाल एनकाउंटर मामला,एसपी की गाड़ी पर प्रदर्शनकारियों का हमला,एक प्रतिनिधिमंडल की कार पर भी किया हमला
सरकार ने आंदोलन को हल्के में लिया..... अब नतीजा सामने है, गोलियां चलने से आधा दर्जन ग्रामीण घायल
सांवराद मामले में अस्पताल अपडेट
हरियाणा के लालचंद की मौत
महेन्द्र और विक्रम सिंह का चल रहा उपचार
RPF के 4 पुलिस कर्मी घायल
बलवान सिंह, निहालसिंह, मनीष गुर्जर व हरीसिंह का चल रहा उपचार
नागौर पुलिस के 3 पुलिसकर्मी भर्ती
महावीरसिंह, मंशाराम व पुरखाराम भर्ती
RAC के सुरेश व राजेन्द्र को किया भर्ती

Next Story