Archived

30 अप्रेल को होगा चतुर्थ सिन्धी युवक/युवतियों के परिचय सम्मेलन का आयोजन

30 अप्रेल को होगा चतुर्थ सिन्धी युवक/युवतियों के परिचय सम्मेलन का आयोजन
x

जयपुर डेस्क हिमा अग्रवाल

15 अप्रैल 2017 समस्त जयपुर शहर की पूज्य सिन्धी पंचायतों और संस्थाओं व समितियों के संयुक्त तत्वाधान में सिन्धी समाज के युवक/युवतियों के परिचय सम्मेलन का चतुर्थ संयुक्त प्रयास 30 अप्रेल 2017 रविवार को सिन्धु भवन, शीश महल, भगवान श्री झूलेलाल मन्दिर, अग्रवाल फार्म, मानसरोवर, जयपुर के प्रांगण में होना सुनिश्चित किया है।


जैसा कि आप सभी जानते है कि आर्थिक व पारिवारिक कारणों से पिछले कुछ सालों से संयुक्त परिवार में बिखराव व टूटने कर प्रकिया निरन्तर जारी है, चूंकि समाज का काफी बड़ा वर्ग अपने अस्तित्व को बचाने हेतु विभिन्न शहरों व स्थानीय काॅलोनियों में पलायन करता रहता है, जिससे नये शहरों व काॅलोनियों में अपनी पहचान बनाने व अपने बड़े होते बच्चों हेतु रिश्ते ढ़ूंढ़ने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


संयोजिका हिना वाधवानी ने हमे बताया कि समाज के इसी दर्द को हमारी सहयोगी संस्थाओं, मुख्य संयोजिका एवं संयोजकों ने महसूस किया एवं इस पुनीत यज्ञ को सफल बनाने का प्रयास किया है। संयोजिका हिना वाधवानी ने आगे बताया कि फार्म जमा करवाने की अन्तिम तारीख 20 अप्रेल है। इस संगठन के प्रमुख विजय पेशवानी, समिति के अध्यक्ष पार्षद मुकेश लख्याणी, महासचिव लालचन्द खानवानी व संयोजिका हिना वाधवानी रहेंगे। फार्म जमा करवाने के लिए दो स्थान निश्चित किये गए हैं जिनमे इन्द्रा बाजार स्थित शिव बैग कम्पनी, (दुकान नं0 65) और दूसरा 112/120, महालक्ष्मी चैम्बर्स, अग्रवाल फार्म, जयपुर है।

Next Story