Archived

नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने PM मोदी को लिखा खून से खत, जानिए क्यों

Kamlesh Kapar
19 April 2017 1:48 PM GMT
नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने PM मोदी को लिखा खून से खत, जानिए क्यों
x
वाराणसी : नर्सिंग की पढ़ाई के नाम पर दुकान खोले प्राइवेट अस्पतालों की पोल खुलने के बाद छात्र-छात्राओं का सड़क पर आकर न्याय मांगने का सिलसिला थम नहीं रहा है। आज प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में उनके नाम अपने खून से खत लिखकर छात्राओं ने उनके बनारस स्थित जनसंपर्क कार्यालय में देकर न्याय मांगा है। बता दे कि वाराणसी में एपेक्स नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने पीएम मोदी से गुहार लगाई है कि कॉलेज से उनकी फीस की रकम वापस करवाई जाए क्योंकि कॉलेज में बिना कोर्स की मान्यता के ही नर्सिंग क्लास चलाई जा रही है और एडमिशन के वक्त छात्राओं को अंधेरे में रखा गया था। एपेक्स कॉलेज की ये छात्राएं न्याय के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के दरबार तक शिकायत किए जाने के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो छात्राओं ने खून से खत लिखा है। सीएम से मुलाकात न होने पर उनके सचिव ने इनको भरोसा दिलाया था कि उन्हें न्याय मिलेगा।

छात्राओं ने कहा कि जिले के आला अधिकारियों से अब न्याय की उम्मीद खत्म हो गई है, इसलिए हम पीएम मोदी तक अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं। छात्रों ने कहा कि यदि इससे भी हमें न्याय नही मिला तो अब हम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। गौरतलब है कि बनारस में एपेक्स से पहले संतुष्टि कॉलेज का फर्जीवाड़ा सामने आया था, यहां भी नर्सिंग के नाम पर छात्रों से अवैध वसूली की गई थी।

Next Story