Archived

तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री के घर छापा, 4.5 करोड़ कैश व 85 करोड़ का सोना बरामद

Arun Mishra
8 April 2017 2:37 AM GMT
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री के घर छापा, 4.5 करोड़ कैश व 85 करोड़ का सोना बरामद
x
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर के घर पर आयकर विभाग के छापे में 4.5 करोड़ रुपये नकद और 85 करोड़ रुपये मूल्य का सोना बरामद हुआ है। आयकर अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह मारे गए इस छापे में कई दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। इस छापे में बड़ी संख्या में फर्जी वोटर आईडी भी बरामद किए गए, जो कथित तौर पर आरके नगर विधानसभा सीट के हैं।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, विजय भास्कर और उनके कुछ करीबियों पर राज्य के बाई-इलेक्शन में ब्लैकमनी का इस्तेमाल करने की इन्फॉर्मेशन मिली थी। आर. के. नगर इलाके में विजय भास्कर के वोटरों को कैश बांटने की चार शिकायतें मिली थीं। इसके बाद से ही हेल्थ मिनिस्टर और उनके कुछ रिश्तेदारों पर इनकम टैक्स (आईटी) डिपार्टमेंट की नजर थी। बता दें कि जयललिता के निधन के बाद चेन्नई की आर. के. नगर विधानसभा सीट पर बाई-इलेक्शन हो रहा है। विजयभास्कर अन्नाद्रमुक के अम्मा धड़े के उम्मीदवार टीटीवी दिनाकरन के प्रमुख वफादार हैं. वह इन उपचुनावों में प्रमुख प्रचारक भी हैं।


Next Story