Archived

हैदराबादः शिवलिंग की तलाश में खोद डाला नेशनल हाईवे, पांच आरोपी हिरासत में

Kamlesh Kapar
7 Jun 2017 7:23 AM GMT
हैदराबादः शिवलिंग की तलाश में खोद डाला नेशनल हाईवे, पांच आरोपी हिरासत में
x
National highway dug in search of Shivalinga
हैदराबाद: तेलंगाना में जानगांव जिले के पेमबर्थी गांव के पास एक आदमी ने शिवलिंग को खोजने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग खोद डाला। हैरानी की बात यह थी कि यह सब एक शख्स के कहने पर हो रहा था। लाखन मनोज नाम के व्यक्ति ने गांव वालों को बताया कि भगवान शिव उसके सपने में आए थे और उनसे एक जगह पर विशाल शिव मंदिर बनाने के लिए कहा और शिवलिंग के बारे में बताया।

नैशनल हाइवे खुदाई का काम जेसीबी मशीनों से किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों से लेकर नेताओं तक का सपॉर्ट था। यह घटना से नैशनल हाइवे की दोनों ओर कम से कम एक किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। इसी हाइवे के बीचोंबीच 15 बटा 8 फीट का गड्ढा खोदा गया है।

बता दे कि पिछले तीन साल से वह शिवरात्रि के मौके पर इस जगह पर खुदाई के लिए जोर दे रहा था, मगर कोई उसका साथ नहीं दे रहा था। हर सोमवार को वह हाइवे के किनारे पूजा करता था। आखिरकार गांववाले, स्थानीय नेता और सरपंच राजी हो गए और जेसीबी मशीनों की मदद से इस काम को अंजाम दिया गया। हालांकि शिवलिंग तब भी नहीं मिला। पुलिस ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप मे मनोज, सरपंच समेत 5 अन्य लोगों को हिरासत में लिया।
Next Story