Archived

मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस : स्वामी असीमानंद जेल से रिहा, तेलंगाना सरकार ने किया विरोध

Kamlesh Kapar
1 April 2017 7:53 AM GMT
मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस : स्वामी असीमानंद जेल से रिहा, तेलंगाना सरकार ने किया विरोध
x
हैदराबाद : 2007 में मक्का मस्जिद में हुए विस्फोट के मामले में आरोपी स्वामी असीमानंद को चंचलगुड़ा केंद्रीय कारागार से रिहा कर दिया गया। अदालत ने असीमानंद को कोर्ट के अनुमति के बिना हैदराबाद से बाहर न जाने और जरूरत पडऩे पर सुनवाई के लिए उपस्थित होने का आदेश दिया है। 18 मई 2007 को मक्का मस्जिद में हुए विस्फोट में नौ व्यक्ति मारे गए थे।

बता दे कि मेट्रोपॉलिटन सत्र अदालत ने असीमानंद और भरत मोहनलाल रातेश्वर को 23 मार्च को जमानत दे दी थी। स्वामी असीमानंद मक्का मस्जिद मामले में सजा काट रहे थे। आज नैशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) को असीमानंद की जमानत की कॉपी मिलेगी जिसके बाद वह फैसला लेगी कि उनकी जमानत को कोर्ट में चैलेंज किया जाये या नहीं। वही तेलंगाना सरकार ने कहा कि वह असीमानंद की जमानत रद्द कराने के लिए कदम उठाएगी।
Next Story