Archived

पुलिस की हिरासत में युवक की मौत ,शव छोड़ भागे पुलिसवाले

Special Coverage News
4 Aug 2016 3:50 PM GMT
पुलिस की हिरासत में युवक की मौत ,शव छोड़ भागे पुलिसवाले
x
उत्‍तर प्रदेश में हाईवे पर गैंगरेप को लेकर पहले ही माहौल गर्म है और इस बीच एक नई घटना सामने आई है। इस बार मामला एक दलित से जुड़ा हुआ है। खबरों के अनुसार कानपुर के चकेरी पुलिस थाने में एक दलित कैदी की ह‍िरासत में मौत हो गई है। -

मृतक कानपुर थाना चकेरी पटेल नगर निवासी है और मिस्त्री का काम करता है | मृतक की पत्नी के मुताबिक़ अहिरवां चौकी के इंचार्ज योगेंद्र सिंह सोलंकी ने उसके घर दविश देकर मृतक को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर पुलिस चौकी लाये थे | मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि लूट का जुर्म कबूल करवाने के लिए पुलिस ने थर्ड डिग्री का प्रयोग किया ,जिससे उसकी मौत हो गयी | मौत के बाद पुलिसकर्मियों ने मामले को दबाने के लिए शव को फांसी पर लटका कर मौके से भाग गए | सुबह जब मृतक के घर वाले पुलिस चौकी उसका हालचाल जानने पहुंचे तो हवालात में बेटे के शव को देखकर उनके होश उड़ गए | परिजनों के मुताबिक़ मृतक राजू के शरीर पर चोंटों के निशान मिले है | मृतक राजू कि पत्नी ने बताया कि पुलिस ने उसके पति को पिछले दिनों चकेरी में हुई 22 लाख की लूट का आरोप लगा कर पकड़ा था |

मीडिया के सामने आये एसएसपी

एसएसपी शलभ माथुर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सीओ को पूरे मामले कि जांच सौपी गयी है | इसके साथ ही तीन डॉक्टरों की टीम गठित की गयी है जो शव का पोस्टमार्टम करेंगे | पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ ही जाँच के बाद अगर पुलिस की पिटाई से युवक की मौत का मामला आता है | तो चौकी में तैनात सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ ह्त्या का मामला दर्ज कर जेल भेजा जायेगा |
Next Story