Archived

अमिताभ ठाकुर धमकी मामला : मुलायम सिंह की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने दिया ये आदेश

Kamlesh Kapar
11 April 2017 12:49 PM GMT
अमिताभ ठाकुर धमकी मामला : मुलायम सिंह की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने दिया ये आदेश
x
लखनऊ : IPS अफसर अमिताभ ठाकुर को धमकी देने के मामले में पुलिस जल्द ही मुलायम सिंह और अमिताभ ठाकुर की आवाज का नमूना लेगी। ताकि इस बात की पुष्टि की जा सके कि मोबाइल में रिकॉर्ड की गई आवाज मुलायम और अमिताभ ठाकुर की ही है। इस बात की जानकारी जांच अधिकारी दिनेश कुमार सिंह अदालत को दी अपनी रिपोर्ट में दी है। गौरतलब है कि 10 जुलाई 2015 को आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने एक ऑडियो टेप जारी किया था जिसमें दावा किया गया कि उनकी पत्नी नूतन ठाकुर खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के भ्रष्टाचार की शिकायत लोकायुक्त से की है जिसकी वजह से सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव उन्हें धमकी देते हुए सुधर जाने की बात कर रहे हैं। अमिताभ ठाकुर ने मुलायम सिंह के खिलाफर हजरतगंज थाने में शिकायत की थी। हजरतगंज पुलिस ने इस मामले में आनन-फानन में विवेचना करते हुए अक्टूबर 2015 में अंतिम रिपोर्ट लगा दी थी।

बता दे कि सीजेएम कोर्ट ने 20 अगस्त 2016 को मुलायम सिंह और अमिताभ के आवाज़ के नमूने लेकर विधि विज्ञान प्रयोगशाला से उसका परीक्षण किये जाने के आदेश दे दिया था।लेकिन इस मामले में अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी लेकिन राज्य में BJP की सरकार के आने के बाद से पुलिस उन सभी मामलों पर कार्रवाई कर रही है जिन्हें ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। सीओ विवेक सिंह की आख्या को संज्ञान में लेते हुए अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 24 अप्रैल के लिए तय कर दी है।
Next Story